रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन पर स्थित होटल में बुधवार की शाम अचानक आग लग गई। होटल में मौजूद कुछ कर्मचारी समझ पाते तब तक चिंगारी ने होटल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। जब हादसा हुआ उस वक्त होटल बंद ही था। किचन वगैरह में भी कोई काम नहीं हो रहा था, इसलिए घटना की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बारी-बारी से यह आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
होटल प्रबंधन की तरफ से प्रदीप पाल ने बताया कि आग ने होटल के ग्राउंड फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर की तरफ आग बढ़ सकती है। करीब 25 से 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। नुकसान का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर कर्मचारियों को पता चला कि आग चल चुकी है। करीब एक घंटे का वक्त बीत जाने के बाद भी आग बुझी नहीं है। अब फायर फाइटर्स होटल के अंदर जाकर जायजा लेने का प्रयास कर रहे हैं।