Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 19 नए...

छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 19 नए मामले

141

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, ये अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस हैं। सबसे ज्यादा बालोद जिले से 9 मामले सामने आए हैं। जबकि पहली बार बलौदाबाजार और राजिम से पॉजिटिव मिले हैं। एम्स और दुर्ग आईजी दीपांशु काबरा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं दुर्ग के एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब दुर्ग से एक भी संक्रमण का केस नहीं है।

इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर फिर से 27 हो गई है। अब तक संक्रमण के 86 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से 59 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। बालोद जिले में सुबह पहले दो नए मरीज मिले थे, इनमें एक कोकान गांव है और दूसरा पंडरदल्ली का रहने वाला है। बालोद में मिले सभी नए केस पहले मिले दो मरीजों के संपर्क में थे। अभी इनमें से एक की रिपोर्ट आना बाकी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

रविवार को कोरोना संक्रमण के बालोद से 9, बलौदाबाजार से 6, कवर्धा से 2, गरियाबंद ( राजिम ) और जांजगीर से 1-1 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 20 मरीज एम्स में, 6 बिलासपुर और एक अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो बालोद के 11, कोरिया-1, कवर्धा- 2, जांजगीर-6, बलौदाबाजार-6 और गरियाबंद ( राजिम )- 1 शामिल हैं।
संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 8, राजनांदगांव, राजिम व बिलासपुर से एक-एक, कोरिया से 2, जांजगीर से 6 और बालोद से 11 और बलौदाबाजार से 6 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला रायपुर में मार्च के महीने में सामने आया था, वह विदेश से लौटी युवती थी।
अब जिन लोगों में कोरोना संक्रमण दिख रहा है, उनमें से कोई भी विदेश से लौटा व्यक्ति नहीं है, सभी सामान्य नागरिक या श्रमिक हैं।