जयपुर। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद हर किसी को अब हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार है, इस बीच एयर इंडिया ने 19 मई से कुछ घरेलू रूट्स पर फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर ली है। इनमें से 11 फ्लाइट्स जयपुर भी आएंगी। एयर इंडिया की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन शुरू किया जाएगा।
ये फ्लाइट 21 मई से जयपुर पहुंचना शुरू होंगी। दरअसल इन फ्लाइट्स को वंदे भारत अभियान के तहत कनेक्ट किया गया है, जिसमें विदेशों में फंसे यात्रियों को भारत लाया जा रहा है। इसी कड़ी में विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को 11 फ्लाइट के जरिए जयपुर लाया जाएगा। पहली फ्लाइट 21 मई की रात को जयपुर पहुंचेगी, जबकि अंतिम फ्लाइट एक जून को जयपुर आएगी। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी हैं, जो विदेशों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और भारत में हवाई सेवा बंद होने के चलते वहीं फंस कर रह गए थे। एयर इंडिया ने जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को इन फ्लाइट का शेड्यूल मुहैया करा दिया है, इसे देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी एयरपोर्ट परिसर में तैयारियां शुरू कर दी हैं।
एयरपोर्ट भवन में नियत दूरी पर फर्श पर गोले बनाने, वेटिंग लाउंज में कुर्सियों के बीच में गैप रखने और चेक इन काउंटर पर ग्लास लगाने जैसी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।
निजी एयरलाइंस ने भी पूरी की तैयारी, डीजीसीए की अनुमति का इंतजार
एयर इंडिया की इन फ्लाइट्स के अलावा दूसरी निजी एयरलाइंस ने घरेलू रूट्स पर फ्लाइट संचालन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ डीजीसीए की अनुमति का इंतजार है। एविएशन सेक्टर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 18 या 21 मई से फ्लाइट्स का संचालन सुचारू किया जा सकता है।
हालांकि, शुरूआती फेज में कम संख्या में फ्लाइट संचालित होंगी। जयपुर एयरपोर्ट से शुरूआत में करीब दो दर्जन फ्लाइट्स शुरू होने की संभावना है, जबकि लॉकडाउन से पहले जयपुर से रोज 63 फ्लाइट्स संचालित हो रही थीं। एयरपोर्ट पर वेटिंग लाउंज कम होने और चेक इन काउंटर सीमित होने के चलते कम फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी।