मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शनिवार को यहां पर कोरोना के 811 नए केस आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7628 हो गई है जबकि 22 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की कुल आंकड़ा 323 हो गया है।
मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित पुलिस सिपाही की मौत
मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित पुलिस के 57 वर्षीय सिपाही की शनिवार को एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है। सिपाही पश्चिमी उपनगर में एक पुलिस थाने से जुड़ा था। वह दक्षिण मुंबई के वर्ली नाका इलाके में रहता था। इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र में अबतक 15 अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन के नियमों में 3 मई तक कोई बदलाव नहीं होगा। टोपे ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि दुकानों को खोलने के संबंध में केन्द्र की ओर से जारी नए आदेश में कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के बाद चीजें स्पष्ट होंगी।” स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ”हमें केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन लॉकडाउन के नियमों में तीन मई तक और कोई छूट नहीं दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की जरुरत को रेखांकित करते हुए टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का विचार है कि ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों को सील करके उसके भीतर व्यावसाय शुरू किया जा सकता है और वहां औद्योगिक गतिविधियां भी चलाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई और पुणे जैसे क्षेत्रों में रेड जोन (ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के अत्यधिक मामले हैं) में लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने या नहीं करने का फैसला बाद में लिया जाएगा।