भोपाल। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हजारीलाल रघुवंशी का 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह नर्मदा नदी के आंवलीघाट पर किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हजारीलाल रघुवंशी सिंचाई, गृह राज्यमंत्री, जेल, लोक निर्माण मंत्री के अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने गुरुवार दोपहर अंतिम सांस ली। हजारीलाल रघुवंशी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। कमल नाथ ने कहा कि रघुवंशीजी के निधन से ऐसी क्षति हुई है जो सदैव अपूरणीय है। विभिन्न पदों पर रहकर उनके द्वारा समाज हित व प्रदेश हित में किये गये कार्य सदैव अविस्मरणीय हैं। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया, भूपेंद्र गुप्ता और नरेंद्र सलूजा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।