Home राज्यों से दिल्ली पीएम मोदी ने की काशी के लोगों से बातचीत कर बोले- कोरोना...

पीएम मोदी ने की काशी के लोगों से बातचीत कर बोले- कोरोना के विरुद्ध हमने युद्ध छेड़ा

73

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। पीएम ने लोगों से आग्रह किया कि गलतफहमी से बाहर निकलें और सच्चाई को समझें। ये बीमारी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती, समृद्ध लोगों या व्यायाम करने वालों को भी ये वायरस अपनी चपेट में लेता है, बीमारी कितनी भयानक है ये समझना जरूरी है।

पीएम ने कहा कि मनुष्य का स्वाभाव होता है कि जो चीज हमारे अनुकूल होती है, उसे तुरंत स्वीकार कर लेते हैं। ऐसे में कई बार अहम बातें जो प्रमाणिक होती हैं उस पर कुछ लोगों का ध्यान जाता ही नहीं है, ये मौजूदा हालात के लिहाज से ठीक नहीं है।

हेल्पडेस्क से ले सकते हैं मदद

पीएम ने कहा कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने हँं३२अस्रस्र के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है। अगर आपके पास हँं३२अस्रस्र की सुविधा है तो आप इस नंबर 9013151515 पर ‘नमस्ते’ लिखकर भेजेंगे तो आपको उचित जवाब मिलना शुरू हो जाएगा।

130 करोड़ महारथियों के भरोसे जीतेंगे युद्ध

पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण महारथी थे, आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है।,इसमें काशीवासियों की बहुत बड़ी भूमिका है। महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था। आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं, हमारा प्रयास है कि इसे 21 दिन में जीत लिया जाए।

पीएम ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन आप दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी परिचित हैं। यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहा हूं।