रायपुर। देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीर हैं। कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सांसद सुनील सोनी ने रायपुर कलेक्टर से चर्चा कर संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सांसद सोनी ने रायपुर जिले में आने वाले समस्त नगर निगमों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में व्यापक सफाई अभियान चलाने, आवश्यक दवाइयों का छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने और ज्यादा से ज्यादा जगहों को सेनिटाइज किये जाने के निर्देश देने को कहा, वहीं उन्होंने सभी आवश्यक वस्तुओं के थोक विक्रेताओं को भी अनुमति दिए जाने को कहा। सांसद सोनी ने पुलिस महानिदेशक से चर्चा कर कहा कि कोरोना से संबंधित शासन द्वारा किये जा रहे उपायों को सभी थाने कढ़ाई से पालन करने का निर्देश देने और जरूरी काम पर जा रहे लोगों के साथ दुर्व्यवहार न करने, लोगों की बातें सुनने और आवश्यकतानुसार उचित व्यवहार करने को कहा। इसी तरह सांसद सुनील सोनी ने रायपुर एम्स अधीक्षक से भी चर्चा कर कोरोना संक्रमित व्यक्तियो के साथ भविष्य में किये जाने वाले उपचार की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त नगर निगम रायपुर को भी साफ सफाई से संबंधित विशेष मुहिम चलाकर पूरे शहर को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया।