Home राज्यों से दिल्ली सैफ अली खान को अपनी ही विरासत हासिल करने के लिए भारी...

सैफ अली खान को अपनी ही विरासत हासिल करने के लिए भारी रकम चुकाना पड़ी थी।

138

नई दिल्ली। सैफ अली खान पटौदी के छोटे नवाब हैं। सैफ अली खान के पास दौलत की कमी नहीं है क्योंकि उनके दिवंगत पिता मंसूर अली खान, हरियाणा के प्रिंसली स्टेट पटौदी से संबंध रखते हैं। नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की संतान सैफ अली खान को वैसे तो पटौदी के छोटे नवाब के नाम से भी जाना जाता है। पटौदी में सैफ के नाम पर काफी सारी प्रॉपर्टी और पैलेस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ को इस पैलेस को फिर पाने के लिए अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में खुद सैफ ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उन्हें किराए पर दिए अपने पैलेस को खरीदने के लिए अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी थी। सैफ ने ‘मिड डे’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के निधन के बाद उनके पैलेस को एक होटल चेन नीमराना होटल्स को किराए पर दिया गया था। सैफ ने कहा ”शुरू में अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे लेकिन फ्रांसिस की मौत के बाद मुझे बताया गया कि अपना पैलेस वापस पाने के लिए मुझे पैसा देना होगा। मुझे इसके लिए भारी रकम चुकानी पड़ी थी। मुझे जो पैलेस विरासत में मिलना चाहिए था वो मुझे उस पैसे से मिला जिसे मैंने फिल्मों से कमाया था।”

जानिए क्या है पटौदी पैलेस में खास

जिस पटौदी पैलेस की बात हो रही है वो 81 साल पुराना है और इसे 1935 में बनाया गया था। इसका निर्माण 8वें नवाब और क्रिकेटर इफ्तिखार अली खान पटौदी अली हुसैन सिद्दिकी ने करवाया था। इस पैलेस में डेढ़ सौ के लगभग कमरे हैं और 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपए है। सैफ अक्सर यहां अपने परिवार के साथ आते हैं। यहां उन्होंने अपने पत्नी करीना का जन्मदिन भी मनाया था।