नई दिल्ली। दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के फैलने के मामले राहत देने वाले हैं। हालांकि सरकार और लोगों की कोशिशों के बावजूद कोरोना के संक्रमण के मामलो में वृद्धि हो रही है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 137 हो गई। सरकार ने एहतियातन देशभर के मॉल्स, स्पॉ सेंटर, स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल आदि को बंद करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आइए कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े 10 अपडेट्स जानते हैं।
- कुल 137 संक्रमण के मामले
देशभर के अलग-अलग राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 137 संक्रमण के मामले हैं, जिनमें 22 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली और कर्नाटक में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की जान गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण एक शख्स की जान जाने की बात कही गई थी, लेकिन जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि स्पष्ट नहीं हो पाई है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं, उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 13 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन विदेशी नागरिकों सहित 39, कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। ओडिशा में भी सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला आया था। इसके अलावा हरियाणा में संक्रमित 15 में से 14 लोग विदेशी हैं और उत्तराखंड में भी एक मामला सामने आया है। केरल में दो विदेशी नागरिक सहित 24 लोग वायरस से संक्रमित हैं, इसमें पिछले महीने इससे ठीक हो चुके तीन लोग भी शामिल हैं।
- वायरस से संक्रमित तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल के तीन मरीजों सहित कुल 13 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वायरस से संक्रमित तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मंगलवार को मुंबई में 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था, इससे पहले पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 वर्षीय महिला का शुक्रवार रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था। संक्रमित 126 लोगों के सम्पर्क में आए 52,000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है। - इन देशों से आने वालों की एंट्री नहीं
मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों, यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन, तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है जो 18 मार्च, 2020 से प्रभावी होगा। - कोरोना के डर से बंद नहीं होगी संसद
संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को सभी आशंकाओं को दूर करते हुए साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद मंत्री ने यह घोषणा की। संसद प्रस्तावित समय तीन अप्रैल तक चलेगा। - देश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने सराहनीय प्रयास किये
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की और सभी दलों के सदस्यों से इस दिशा में सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि देश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने सराहनीय प्रयास किये हैं, जिन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को इस बाबत सरकार का समर्थन करना चाहिए। - कोरोना के बीच फंसे अपनों को लाने की मांग
लोकसभा में लद्दाख से बीजेपी के जे टी नामज्ञाल ने मांग उठाई कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित ईरान में फंसे लेह, करगिल के 836 शिया मुस्लिमों को वापस लाया जाना चाहिए। कांग्रेस के एच वसंत कुमार ने शून्यकाल में केंद्र सरकार से ईरान में फंसे कन्याकुमारी के मछुआरों को भी वापस लाने की मांग की। ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित जो पहला केस सामने आया है, वो 10 दिन पहले ही इटली से लौटा था। हैरानी की बात ये है कि 33 साल का यह रिसर्चर दिल्ली से राजधानी ट्रेन का सफर करके भुवनेश्वर पहुंचा था। इस दौरान वो करीब 129 लोगों के संपर्क में रहा। ये जानकारी सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। - महाराष्ट्र में कोरोना संदिग्ध की मौत पर संशय
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी मुंबई के 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि व्यक्ति और भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त था। टोपे का बयान मंगलवार सुबह मुंबई के घाटकोपर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की खबर आने के बाद आया है। व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। इसे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला बताया जा रहा है। - कोरोना का सहारा लेकर कमलनाथ ने टाला फ्लोर टेस्ट
कोरोना का भय दिखाते हुए मध्य प्रदेश की सरकार की सलाह पर विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसी बहाने राज्य में फ्लोर टेस्ट को टाल दिया है। विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति के इस फैसल को बीजेपी ने कोर्ट में चुनौती दी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर कमलनाथ सरकार से बुधवार तक जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य सरकार और विधानसभा सचिव समेत अन्य पक्षकारों को बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के लिये नोटिस जारी करेगी।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 3 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। कोरोना पॉजेटिव दोनों शख्स अलग-अलग सोसायटियों में रह रहे थे, जिससे लोग जबर्दस्त दहशत में आ गए हैं। डर इतना है कि सोसायटीज के पास दुकानें बंद हो गई हैं, लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। शहर में अब तक कोरोना वायरस के 3 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से दो मरीज की पुष्टि मंगलवार को हुई है। दोनों मरीज को आइसोलेट वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।
- पटना में एक 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा हैं
कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए बिहार सरकार अब राजधानी पटना में अलग व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिए कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को अलग रखने की व्यवस्था की जा रही है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, राजधानी पटना में एक 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है, जहां अति प्रभावित सात देशों से आने वाले संदेहास्पद कोरोनावायरस मरीजों को अलग रखा जाएगा। इस होटल में कुल 48 कमरे हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया जा रहा है। बिहार में अब तक 57 कोरोना संदिग्धों की जांच कराई गई है, परंतु अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस (निगरानी) पर रखा गया, जिसमें से 86 लोगों ने 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है। इसके अलावा गया और पटना हवाईअड्डे पर अब तक 19,216 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। - कोरोना को लेकर रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 और 182
कोरानावायरस को देखते हुए यात्रियों को इस संक्रमण की आशंका के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 और 182 पर इसकी जानकारी देने पर तत्काल मदद मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने कहा, ह्ययात्री को नजदीकी अस्पताल में संपर्क करके तुरंत मेडिकल हेल्प देने में सहयोग करेंगे। वैसे तो रेलवे ने अलग से भी व्यवस्था बनाई है। इसके लिए एनईआर में चार अस्पताल भी बनाए हैं, इसके अलावा 139 और 182 नंबर पर अलग यह सुविधा दी जा रही है। इन नंबरों को अस्पतालों से लिंक किया गया है। ऐसे में हेल्पलाइन नंबरों में आने वाली सूचना सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए इनमें सुविधा दी जा रही है।