कसडोल । महानदी हाफ मैराथन दौड़ में 21कि मी पुरूष वर्ग में रणजीत कुमार ने तथा महिला वर्ग में केन्या के नायरोबी ने बाजी मारी 10 कि मी पुरूष वर्ग में विशुवीर सिंह तथा महिला वर्ग में डिम्पल सिंह लखनऊ एवं 5 कि मी पुरूष वर्ग में गुलाल मंधानी तथा महिला वर्ग में सुनीता कुमारी ने बाजी मारी। मैराथन की सबसे महत्वपूर्ण बात दृष्टिबाधित बच्चों ने भी स्वस्फूर्त होकर प्रतियोगिता में भाग लेकर लोगों को हैरत में डाल दिया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयरन मेन मिलन्द सोमन ने उपस्थित लोगों को कहा कि इस दौड़ में जो दौड़े हैं उनको धन्यवाद और जो नहीं दौड़े हैं वो इन दिव्यांगों से प्रेरणा लेकर आने वाले मैराथन में जरूर दौड़े, क्योंकि ईश्वर की दी हुई सेहत की देखभाल करना आप सबकी जिम्मेदारी है। आज 16 फरवरी को प्रात: 7 बजे से महानदी हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश के लगभग 4 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया।
दौड़ को मशहूर मिलिन्द सोमन, हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे तथा छालीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
दौड़ का शुभारंभ हिंदुस्तान के आयरन मेन के नाम से मशहूर मिलिन्द सोमन , अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे तथा छालीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा एवं नगर पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा एवं कसडोल तथा बिलाईगढ़ विधायक की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । बॉलीवुड के आयरन मेन मिलिन्द सोमन ने न केवल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि स्वयं एवं अपने साथ प्रशिक्षु आई पी एस निवेदिता पॉल एवं अंकिता शर्मा को 21 कि मी तक फन एन्ड रन के लिए विवश कर दिया इनके जज्बे को देखते हुए एस पी श्रीमती नीतू कमल ने सबकी हौसला अफजाई के लिए 10 कि मी की दौड़ सेलिब्रिटी के लिए लगाई। आज के इस महानदी हाफ मैराथन दौड़ में 21 कि मी पुरूष वर्ग में रणजीत कुमार प्रथम एवं सीमन ( केन्या ) द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर युधिष्ठिर रहे। महिला वर्ग में प्रथम केन्या के नायरोबी , द्वितीय केन्या के ही जैकलीन रही एवं तृतीय स्थान विमला पटेल रही। 10 किमी पुरूष वर्ग में विशुवीर सिंह प्रथम , श्रवण कुमार द्वितीय एवं गुलाब चन्द तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में लखनऊ की डिम्पल सिंह प्रथम, तेजश्री द्वितीय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रही। 5 कि मी वर्ग पुरूष वर्ग में गुलाल मंधानी प्रथम, बृजेश कुमार द्वितीय एवं आयरिश तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में प्रथम सुनीता कुमारी, द्वितीय प्रियंका निषाद एवं तृतीय जैमानी खाखा रही।इस पूरे प्रतियोगिता का सबसे बड़ी बात यह रही कि दृष्टि – बाधित युवक युवतियों ने दौड़ में भाग लेकर हाथ पैर से सही सलामत लोगों को ये संदेश दिया कि रन फॉर फन मतलब अपने स्वयं के स्वास्थ्य के लिए मेहनत करो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिलिन्द सोमन, अंतर्राष्ट्रीय हांकी खिलाड़ी नीता डुमरे एवं छालीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने उपस्थित लोगों को अपने स्वयं के स्वास्थ्य के लिए दौड़ लगाने, कसरत करने एवं सुबह शाम पैदल यात्रा करने की सलाह दी।
लोगों को दौड़ते देख मुख्य अतिथि कलेक्टर, एस पी भी पीछे नहीं रहे
जल, जंगल और नदी के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस हाफ मैराथन दौड़ में आम लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयरन मेन मिलिन्द सोमन, जिला पंचायत सी ई ओ आशुतोष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल, एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल एवं अंकिता शर्मा अपने आपको रोक नहीं पाए और मुख्य अतिथि के साथ पूरे 21 कि मी दौड़ लगाए, जिसे देखकर लोग हतप्रभ रह गए कि जो लोग पिछले 15 दिनों से लगातार तैयारी में लगे थे उन्होंने भी दौड़ लगाई तो वो भी लम्बी दूरी तक। अब क्षेत्र वासियों में भी जोश और जुनून आ गया है कि इस बार नहीं तो अगली बार वे जरूर दौड़ेंगे।