भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के भोपाल शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मंगलवार को दिए बयान से प्रदेश में सड़क पर फिर बयानबाजी तेज हो गई हैं। पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ दौरे पर निकले जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भोपाल की जर्जर सड़कों की तुलना बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गालों से कर दी। हबीबगंज इलाके में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा, यह वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़के थी कैसी? जमके पानी गिरा और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए। इसी बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री बोले- चेचक के दाग जैसे हो गए। अपनी बात पूरी करते हुए शर्मा ने कहा, सड़कों पर गड्ढे कैलाश विजयवर्गीय के गाल जैसे हो गए। उन्होंने आगे कहा, सज्जन भाई के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के आदेश पर 15 दिन में सड़कों को दुरुस्त करा लिया जाएगा। नगर निगम का भी 21 करोड़ का टेंडर हो चुका है। राजधानी परियोजना के भी टेंडर हो गए हैं। 15 से 20 दिन में सड़कें चकाचक हो जाएंगी। हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी।