Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसूईया औचक निरीक्षण पर पहुंची शासकीय अस्पताल, अस्पताल के हर वार्ड...

राज्यपाल अनुसूईया औचक निरीक्षण पर पहुंची शासकीय अस्पताल, अस्पताल के हर वार्ड में पहुंची और सुविधाओं से लेकर इलाज तक का लिया जायजा

135

रायपुर। राज्यपाल अनुसूईया उइके देश के तमाम राज्यपालों से कई मायनों में अलग हैं, वे आम जनता की समस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील भी हैं। यही वजह है कि वे मंगलवार को शासकीय अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों का हालचाल जानने के लिए वे औचक निरीक्षण पर कालीबाड़ी स्थित अस्पताल पहुंच गई। राज्यपाल के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया, इस दौरान वे अस्पताल के हर वार्ड में पहुंची और सुविधाओं से लेकर इलाज तक का जायजा लिया। वार्ड में पहुंचने पर उन्होंने मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी पूछताछ किया।


औचक निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान जब से पेयजल स्थल पर पहुंची और उसकी व्यवस्था देखी तो उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाते हुए सवाल किया कि मरीजों को क्या यही पानी पिलाते हैं? राज्यपाल की फटकार के बाद अस्पताल के डाक्टर सन्न रह गए और उन्होंने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के साथ ही मरीजों का अच्छा इलाज करने के साथ ही और सुविधाओं को बेहतर करने का आश्वासन दिया।