बिलासपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को गौरेला पुलिस ने मरवाही सदन से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगा है। समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में समीरा ने प्रदर्शन करते हुए अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग की थी। मंगलवार सुबह से ही बिलासपुर और गौरेला पुलिस पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के घर पर पहुंची थी। जोगी के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनको किनारे कर अमित जोगी को मरवाही सदन से गिरफ्तार किया गया। हांलाकि इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे, पुलिस उन्हें गौरेला न्यायालय ले जा सकती है। बता दें कि समीरा पैकरा ने वर्ष 2013 में मरवाही विधानसभा से भाजपा की टिकट पर अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार मिलने के बाद समीरा ने चुनाव में नामांकन के समय छूट और गलत जन्म स्थान बताने को लेकर थाने में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कराया था।