Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख...

मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

100

रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुखद बताया है, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार दु:खद हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। बता दें कि जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही था, यही वजह है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, उन्हें सॉफ्ट टिशू सरकोमा था, जो एक प्रकार का कैंसर होता हैं। बता दें कि जेटली पहले से डायबिटीज के मरीज थे, उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका था, सॉफ्ट टिशू कैंसर की भी बीमारी का पता चलने के बाद वह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे, उन्होंने मोटापे से छुटकारा पाने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी भी करा रखी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र नेता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले जेटली सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी थे। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभालने वाले जेटली स्वास्थ्य कारणों से मोदी-2 सरकार में शामिल नहीं हुए थे, जेटली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे।