कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा की श्रुति यादव में अपने बेहतरीन प्रदर्शन में इटली में प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। इटली में आयोजित यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने बड़ी सफलता हासिल की है। श्रुति यादव ने शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीता हैं। गौरतलब है कि 26 जुलाई से 4 अगस्त तक इटली में यूरोपियन मास्टर्स गेम्स 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में श्रुति यादव ने गोल्ड मेडल जीता हैं। श्रुति की इस सफलाता के बाद कोरबावासी में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बता दें इससे पहले भी कोरबा की ही मनीषी सिंह को बैडमिंटन में इटली में आयोजित इसी प्रतियोगिता में मेडल मिले थे। मनीषी सिंह कोरबा के उरगा के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल में राजनीति शास्त्र की शिक्षिका है। उन्होंने यूरोपियन मास्टर गेम्स में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए बैडमिंटन के सिंगल व डबल्स मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया था। मनीषी 6 अगस्त को इटली से रायपुर पहुंचेगी और 7 अगस्त को कोरबा आएंगी। कोरबावासी उनके स्वागत की तैयारियों में हंै।