रायपुर। छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुईया उइके शनिवार को रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ की पहली आदिवासी राज्यपाल होगी, उन्हें 29 जुलाई को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीआर रामचंद्र मेनन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। अब तक राज्यपाल बलराम दास टंडन के निधन के बाद से मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रभार संभाल रहीं थी, उनके स्थान पर अब अनुसूईया उइके पूर्णकालिक राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं।
Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसूईया पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और...