Home मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में बीजेपी को झटका, भाजपा के दो विधायकों ने क्रास वोटिंग...

मध्यप्रदेश में बीजेपी को झटका, भाजपा के दो विधायकों ने क्रास वोटिंग कर दी, सरकार को 122 वोट पड़े

103

भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस गठबंधन को भाजपा ने शिकस्त दे दिया है लेकिन मध्यप्रदेश में तस्वीर उल्टी होती नजर आ रही हैं। यहां भाजपा को सीएम कमलनाथ तगड़ा झटका देते नजर आ रहे हैं। दरअसल कमलनाथ सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर एक विधेयक सदन में लाया। विधेयक को लेकर जब सदन में वोटिंग हुई तो भाजपा के दो विधायकों ने क्रास वोटिंग कर दी, सरकार को 122 वोट पड़े। जिसके बाद भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया, जिन दो भाजपा विधायकों ने पार्टी के विपक्ष में जाकर मतदान किया है उनमें नारायण त्रिपाठी और शरद कोल हैं, नारायण त्रिपाठी खुलकर सरकार के पक्ष में आ गए हैं। इधर कमलनाथ ने कहा कि ये बहुमत सिद्ध करने का मतदान है, इसमें बीजेपी के दो सदस्यों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने सरकार का साथ दिया। हमें 122 मत मिले, हमारी सरकार अल्पमत की सरकार नहीं है, उधर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि घर वापसी हुई हैं।