रायपुर । वित्त आयोग की 25 जुलाई को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विशेष परिस्थितियों को रखते हुए केंद्र और राज्य के बीच राजस्व के बंटवारे में ज्यादा हिस्सेदारी की मांग रख सकेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री देश की जीडीपी में छत्तीसगढ़ के योगदान को लेकर प्रदेश के विकास के लिए मांग कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को वित्त आयोग की बैठक रायपुर में होने जा रही है, वित्त आयोग की अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति की बैठक होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास नए सरकार बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब वे वित्त विभाग के बैठक में शामिल होंगे बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त आयोग कि इस बैठक में वित्त आयोग के समक्ष राज्य के विशेष परिस्थितियों को रखते हुए केंद्र और राज्य के बीच राजस्व के बंटवारे में ज्यादा हिस्सेदारी की मांग रख सकते हैं। बताया जा रहा है कि वित्त आयोग का वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई को ही रायपुर पहुंच जाएगा, दो दिनों तक आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, सदस्य एएन झा, अशोक लाहिरी, डा. अनुप सिंह और प्रोफेसर रमेश चंद अधिकारियों के अमले के साथ ग्रामीण और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से मिलकर ये जानने की कोशिश करेंगे कि राजस्व की कमी के कारण कहीं विकास में कोई अवरोध तो नहीं हो रहा। बताया जा रहा है कि वित्त आयोग कि बैठक में देश की जीडीपी में छत्तीसगढ़ के योगदान को देखते हुए प्रदेश के विकास लिए वित्त आयोग के समक्ष मांग रख सकते हैं।