Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा राईस मिल में छापा, बिना...

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा राईस मिल में छापा, बिना पंजीयन चल रहे मिल से करोड़ों का धान जप्त

174

धमतरी। धमतरी में खाद्य विभाग ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की है। मगरलोड के एक राईस मिल में बिना पंजीयन के राईस मिल संचालित की जा रही थी जहां मिलिंग क्षमता के अनुरूप धान नहीं उठाने वाले राइस मिलो की जाँच की गई। विभाग ने दबिश देकर 1 करोड़ 8 लाख रु का सामान जब्त किया है। कलेक्टर रजत बंसल द्वारा निरंतर जिला कस्टम मिलिंग के तहत जिले के उसना राईस मिलर्स द्वारा धान उठाव की समीक्षा खाद्य विभाग के अधिकारीयो की बैठक में की गई। अपनी मिलिंग क्षमता के अनुरुप धान नहीं उठाने वाले राईस मिलो की जांच कराने निर्देशित किया गया। खाद्य अधिकारी संतोष दुबे के निर्देशन में सहायक खाद्य अधिकारी विश्वजीत ठाकुर, अरविंद दुबे खाद्य निरीक्षक, आशीष चन्द्राकर, निलेश चन्द्राकर द्वारा डीएमएच एग्रोटेक उसना राईस मिल मगरलोड की आकस्मिक जांच की गईं। जांच में बिना मिल पंजीयन के राइस मिल संचालित पाये जाने पर मिल में उपलब्ध धान एवं चावल 5200 क्विंटल धान और 850 क्विंटल उसना चांवल मिल के मालिक उर्मिला शर्मा एवं मिल के संचालक प्रकाश शर्मा से जप्त किया गया एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण निर्मित किया गया।