रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक गुरुवार को शाम सात बजे सीएम हाउस में होगी। विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सरकार द्वारा पहला अनुपूरक बजट लगभग 4000 करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे सत्र के दौरान पेश किया जाएगा।राज्य सरकार खाद्य, राजस्व, पंचायत, गृह, वित्त, उच्च शिक्षा और नगरीय प्रशासन के 7 विधेयकों में संशोधन को मंजूरी देगी। इसके अलावा कैबिनेट अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी चर्चा कर सकती है। बैठक में जनहित से जुड़े कई योजनाओं को मिलने को संभावना है, साथ ही योजनाओं की समीक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी।