लंदन । ब्रिटेन के सांसद मंगलवार को ब्रेक्जिट प्रक्रिया से जुड़े दूसरे विकल्प (प्लान बी) पर मतदान करेंगे। टेरेसा मे ने 15 जनवरी को पहला प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद पिछले सप्ताह दूसरा विकल्प पेश किया था। यूरोपीय संघ से अलग होने का समय 29 मार्च है, लिहाजा उसके पास फिलहाल सिर्फ 60 दिनों का ही समय बचा है। वे इस संबंध में पेश विभिन्न संशोधनों पर भी मतदान करेंगे। मंगलवार को होने वाले मतदान से यह भी साफ हो जाएगा कि ब्रिटेन बिना किसी समझौते के 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग हो पाएगा या नहीं।