Home राजनीति कर्नाटक कांग्रेस से दो विधायक आनंद सिंह और रमेश जरकिहोली ने राज्य...

कर्नाटक कांग्रेस से दो विधायक आनंद सिंह और रमेश जरकिहोली ने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया

544

बेंगलुरू । कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार की मुसीबतें उस वक्त बढ़ गई जब सोमवार को कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और रमेश जरकिहोली ने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया। अमेरिका में छुट्टी मना रहे कुमारस्वामी ने अपने सहयोगी दल कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के लिए बीजेपी को कसूरवार ठहराया हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी की तरफ से उनकी सरकार गिराने का प्रयास एक सपना बनकर ही रह जाएगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी कर्नाटक अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, जिन्होंने यह बात कही थी कि वह गठबंधन सरकार नहीं गिराना चाहते हैं, उन्होंने अब कहा कि समाचार के जरिए कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे की खबर के बारे में जाना है। लेकिन उन्होंने और ज्यादा इस्तीफा होने की भविष्यवाणी की। येदियुरप्पा ने कहा- मैं निश्चित तौर पर यह जानता हूं कि गठबंधन में 20 असंतुष्ट विधायक हैं। हमें इंतजार कर यह देखना होगा और उसके बाद यह तय करना होगा कि क्या सरकार बनाने का दावा करें। कर्नाटक विधासभा में बीजेपी के पास 104 विधायक है जबकि कांग्रेस के पास दो विधायकों के इस्तीफे के बाद अब 78 का संख्याबल रह गया है। जबकि, उसके सहयोगी जनता दल(सेक्युलर) के बाद 37 विधायक है। बीएसपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।