Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ कर, बुनकरों...

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ कर, बुनकरों की कला और मेहनत की सराहना की

59

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में लगे हस्थशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से आए बुनकरों की कला और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हस्तशिल्प और हथकरघा की प्रदर्शनी का आयोजन बुनकरों की कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने का भी काफी सार्थक प्रयास हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनकरों को हर सम्भव मदद सरकार के द्वार दी जाएगी। साथ की छत्तीसगढ़ की कला देश और दुनिया तक पहुंचे उसके लिए भी और बेहतर प्रयास किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि यहां लगाई गई छत्तीसगढ़ के हाथकरघा और हस्तशिल्प प्रदर्शनी में सिल्क के कपड़े प्राकृतिक रंग से तैयार किए गए हैं। जैसे पीला रंग गेंदे के फूल से बनाया गया हैं।