Home राज्यों से दिल्ली मोदी ने कहा, यहां (सदन में) बताया गया कि हमारी ऊंचाई को...

मोदी ने कहा, यहां (सदन में) बताया गया कि हमारी ऊंचाई को कोई तौल नहीं सकता

95

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का लोकसभा में मंगलवार को जवाब दिया। मोदी ने कहा, “हमें इसलिए दोष दिया जाता है कि हमने कुछ लोगों को जेल में नहीं डाला। यह आपातकाल नहीं है कि सरकार किसी को भी जेल में डाल दे। यह लोकतंत्र है और न्यायपालिका इस पर फैसला करेगी। हम कानून को उसका काम करने देते हैं और अगर किसी को जमानत मिलती है तो वह उसे एन्जॉय करें। हम बदला लेने में भरोसा नहीं करते। लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमें देश ने इतना दिया है कि हमें गलत रास्ते पर जाने की जरूरत नहीं है।” दरअसल, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी से कहा था कि आप सोनिया-राहुल को चोर बताकर सत्ता में आए, फिर वे संसद में कैसे बैठे हैं? मोदी ने कहा, ”यहां (सदन में) बताया गया कि हमारी ऊंचाई को कोई तौल नहीं सकता। हम ऐसी गलती नहीं करते। हम किसी की लकीर छोटी करने में यकीन नहीं करते, हम अपनी लकीर लंबी करने में जिंदगी खपा देते हैं। आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो, आप इतने ऊंचे चले गए कि आपको जमीन दिखनी बंद हो गई। जड़ों से उखड़ गए, जमीन पर जो हैं, वे आपको तुच्छ दिखते हैं। आपका और ऊंचा होना मेरे लिए अत्यंत संतोष का विषय है। मेरी कामना है कि आप और ऊंचे उठें। ऊंचाई पर आपसे कोई बहस नहीं है। हमारा सपना ऊंचा होने का नहीं, जड़ों से जुड़ने का है, हमारा रास्ता जड़ों से ताकत पाकर देश को मजबूती देना है। हम इस प्रतिस्पर्धा में आपको शुभकामनाएं देते हैं कि आप और ऊंचे उठते जाएं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ”लोगों को जानकारी है कि 25 जून को क्या है? 25 जून की वह रात देश की आत्मा को कुचल दिया गया था। भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है, भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा में हैं। आत्मा को कुचल दिया गया था। मीडिया को दबोच लिया गया था, महापुरुषों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया था। हिंदुस्तान को जेलखाना बना दिया गया था। सिर्फ इसलिए किया गया कि किसी की सत्ता चली ना जाए। न्यायपालिका का अनादर कैसे होता हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण है। 25 जून को हम लोकतंत्र के प्रति फिर से एक बार संकल्प दोहराते हैं। उस समय जो भी इस पाप के भागीदार थे, वे जान लें कि दाग कभी मिटने वाला नहीं। इस दाग को हमेशा याद करने की जरूरत है, क्योंकि देश में फिर कोई ऐसा ना पैदा हो जो इस पाप के रास्ते जाए। किसी को बुरा-भला कहने से कुछ नहीं होता है।”
मोदी ने कहा, “तात्कालिक लाभ मेरी सोच का दायरा नहीं। छोटा सोचना मुझे पसंद नहीं है। मुझे कभी-कभी लगता है कि देशवासियों के सपने को अगर जीना है तो छोटा सोचने का अधिकार भी मुझे नहीं है। जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तो देखना फिजूल हैं कद आसमान का। इस मिजाज के साथ हमें आगे के लिए नए हौसले, नए इरादों के साथ इस सरकार को चलाना है। हमारे यहां कहावत है कि पूत के पांव पालने में दिखते हैं। अभी तीन सप्ताह हुए हैं, इतने से वक्त में हमें लगता था कि जाएं कहीं मालाएं पहनें, आराम करें.. पर यह हमारी फितरत नहीं हंै। इस अरसे में हमने महत्वपूर्ण फैसले लिए। सेना के जवानों की छात्रवृत्ति की बढ़ोतरी की। मानवाधिकारों से जुड़े अहम कानून संसद में लाने की तैयारियां पूरी कीं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ”कई दशकों के बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है। एक सरकार को दोबारा फिर से लाए हैं। पहले से अधिक शक्ति देकर लाए हैं। भारत का लोकतंत्र हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। हमारा मतदाता इतना जागरूक है कि वह अपने से ज्यादा अपने देश को प्यार करता है। अपने से ज्यादा देश के लिए निर्णय करता हैं। यह चुनाव में साफ नजर आया है।”
”मुझे इस बात का संतोष है कि 2014 में जब हम पूरी तरह नए थे, तब देश के लिए भी अपरिचित थे। लेकिन, उन स्थितियों से बाहर निकलने के लिए देश ने एक प्रयोग के रूप में कि चलो भाई जो भी है, इनसे तो बचेंगे। फिर हमें मौका मिला, लेकिन 2019 का जनादेश पूरी तरह कसौटी पर कसने के बाद, हर तराजू पर तौले जाने के बाद, पल-पल को जनता ने बारीकी से देखा, परखा, जांचा और समझा। इसके बाद हमें दोबारा बैठाया।”
”ये लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है कि चाहे जीतने वाला हो, या हारने वाला, मैदान में था, या मैदान के बाहर था। सरकार के 5 साल के कठोर परिश्रम, समर्पण, जनता के लिए नीतियों को लागू करने का सफल प्रयास जो था.. उसे लोगों ने अपना समर्थन दिया और हमें दोबारा बैठाया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”राष्ट्रपतिजी ने अपने भाषण में यह बताया कि हम भारत को कहां और कैसे ले जाना चाहते हैं। भारत के सामान्य लोगों की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्राथमिकता क्या हो, इसका एक खाका खींचने का प्रयास किया। राष्ट्रपतिजी का भाषण आम आदमी की आशाओं की प्रतिध्वनि है। यह भाषण देश के कोटि-कोटि लोगों का धन्यवाद भी है। सबको मिल-जुलकर आगे बढ़ना समय की मांग है और देश की अपेक्षा है। आज के वैश्विक वातावरण में यह अवसर भारत को खोना नहीं चाहिए।”