Home राज्यों से दिल्ली प्रधानमंत्री ओसाका में 27 जून से 29 जून के बीच आयोजित जी-20...

प्रधानमंत्री ओसाका में 27 जून से 29 जून के बीच आयोजित जी-20 समिट में शामिल होंगे

201

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में 27 जून से 29 जून के बीच आयोजित जी-20 समिट में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु इस समिट में भारत के शेरपा होंगे। कुमार ने बताया कि यह छठा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी इस समिट में शामिल होंगे। मोदी इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत के साथ-साथ कुछ देशों से बैठक भी करेंगे। इसकी तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। जी-20 सदस्यों में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, द यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स शामिल है। जी-20 में दुनिया का 80 प्रतिशत व्यापार, दो-तिहाई जनसंख्या और दुनिया का करीब आधा हिस्सा शामिल है। भारत, रूस और चीन जी-20 समिट से इतर त्रिपक्षीय बैठक में भी शामिल होंगे। पिछले साल मोदी अर्जेंटीना के द्वारा आयोजित जी-20 समिट में शामिल हुए थे। इस तीन दिवसीय आयोजन में मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद, चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग, जर्मन चांसलर एंजेला और फ्रांस के राष्ट्रपति इम्युनल मैक्रोन से मुलाकात भी की थी। जी-20 समिट की शुरूआत 1999 में हुई थी। सामान्य तौर पर इसे आर्थिक बाजार और वर्ल्ड इकोनॉमी के रूप में देखा जाता है।