Home व्यापार आईडीबीआई बैंक का लोन हुआ सस्ता, कर्ज दरों में हुई 0.05-0.10 फीसदी...

आईडीबीआई बैंक का लोन हुआ सस्ता, कर्ज दरों में हुई 0.05-0.10 फीसदी की कटौती

541

नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया (एलआईसी) के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने बुधवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज की दरों में 0.05-0.10 फीसदी की कटौती की है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। बैंक ने एक साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को घटाकर 8.95 फीसदी कर दिया है। एक साल के लिए एमसीएलआर बेंचमार्क है, जिसके आधार पर आॅटो, पर्सनल और होम लोन की दरें तय होती हैं। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दरों में कटौती के बाद एक रात, एक महीने तथा छह महीने के लिए कर्ज की दरें क्रमश: 7.90 फीसदी, 8.15 फीसदी और 8.60 फीसदी हो गई हैं। सरकारी ओरियंटल बैंक आॅफ कॉमर्स (ओबीसी) ने मंगलवार को एक साल के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.05 फीसदी घटाकर 8.70 फीसदी कर दिया था। उल्लेखनीय है कि छह जून को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने रीपो रेट को 0.25 फीसदी घटाकर 5.75 फीसदी पर ला दिया है। आरबीआई ने रीपो रेट में इस साल लगातार तीसरी बार कटौती की है और इस दौरान कुल 0.75 फीसदी की कमी की गई है।