Home देश बीजेपी को ममता की चेतावनी, किसी को अपनी सरकार अस्थिर नहीं करने...

बीजेपी को ममता की चेतावनी, किसी को अपनी सरकार अस्थिर नहीं करने दूंगी

129

हावड़ा । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को हावड़ा में राज्य स्तर की प्रशासनिक बैठक की। बैठक में मंत्री और सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तीखे लहजे में चेतावनी भी दे डाली कि वह किसी पार्टी को अपनी सरकार गिराने नहीं देंगी। गौरतलब है कि राज्य में मौजूदा तनावपूर्ण के चलते बीजेपी के नेता, विधायक और मंत्री राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं जिस पर ममता की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

https://twitter.com/ANI/status/1138016234371313664

हालांकि, इस दौरान ममता राज्य में हो रही हिंसा पर खामोश रहीं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव जारी है। एक ओर गृह मंत्रालय से जारी की गई अडवाइजरी को दो टूक जवाब देते हुए ममता सरकार ने कहा है कि राज्य में कानूनय व्यवस्था कायम की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ममता ने तल्ख लहते में बाकी दलों को चेतावनी दी है कि वह अपनी सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव अब 2021 में ही होंगे। दरअसल, राज्य में हिंसा के चलते बीजेपी राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है जिस पर ममता ने यह जवाब दिया है।