Home राज्यों से झारखंड इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अमित शाह...

इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अमित शाह ने की बैठक, बीजेपी की रणनीति पर की चर्चा

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में मिली सफलता के बाद अब उसके सामने एक और चुनौती है। अगले कुछ महीनों के भीतर तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने तीनों राज्यों के नेताओं से बीजेपी मुख्यालय में अलग-अलग मुलाकात की। तीनों राज्यों की बैठकों के दौरान शाह ने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और वर्तमान राजनीतिक स्थिति के साथ साथ बीजेपी की रणनीति पर मंथन किया। इन तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता में है। जबकि इन सभी राज्यों में बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ही है। शाह की अगुवाई वाली इस बैठक में पार्टी के महामंत्री रामलाल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, सरोज पाण्डेय, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, अनिल जैन, झारखंड के सीएम रघुवर दास समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। शाह की बैठक में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि जनता ने विपक्षी दलों को नकार दिया है जिनका एकमात्र मकसद सत्ता हथियाना है। उन्होंने कहा- हम मिशन 75 सीट की रणनीति के साथ विधानसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहे हैं। राज्य में बीजेपी की चुनौती है कि वह गैर जाट जातियों को एकजुट रखकर जाट वोटों का ध्रुवीकरण रोक सके। इसके साथ ही झारखंड के इतिहास में बीजेपी ने पहली बार पांच साल की स्थिर सरकार दी। लोकसभा में भी जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विश्वास जताया है। बात महाराष्ट्र की करें तो पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी ने अकेले लड़ा था। हालांकि लोकसभा में दोनों साथ आ गए थे। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच हुए समझौते के मुताबिक दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जिसकी सीटें ज्यादा होंगी उसका सीएम होगा। ऐसे में बीजेपी पर यह दबाव होगा कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करे।