Home मध्यप्रदेश दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

104

नई दिल्ली, भोपाल। दिल्ली दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली शिष्टाचार मुलाकात है। इस दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी पीएम मोदी से मिले। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से मध्यप्रदेश के मुद्दों को लेकर बातचीत भी की है। गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ अपने दिल्ली दौरे में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। इस दौरान मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर भी बात हुई। मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान से सीएम की चर्चा हुई है।