रांची। बुधवार को भाजपा कार्यकतार्ओं के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य सरकार 30 लाख लाभुकों को एक बार फिर गैस भरवाकर एलपीजी सिलेंडर देगी। सीएम रघुवर दास ने स्पष्ट कहा कि एलपीजी सिलेंडर की रिफिलिंग में आ रही परेशानियों को देखते हुए सरकार इस पर विचार कर रही है। उनके मुताबिक इस प्रस्ताव पर फैसला जल्दी ही लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 14 लाख और योग्य परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाना है। कार्यकर्ता इस कार्य में अपनी भूमिका अदा करें। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत केंद्र सरकार ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के दायरे में आने वाले परिवारों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया था। उस समय भी भरा हुआ गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था। परंतु इसकी रिफिलिंग का औसत राज्य में बहुत कम देखा जा रहा है। गौरतलब है कि साल 2016 में उत्तर प्रदेश से इस योजना की शुरूआत की गई थी। इसकी वजह से ही हाल ही में हुए लोक सभा चुनाव में भाजपा-एनडीए सरकार को ग्रामीण महिलाओं के वोट काफी मात्रा में मिले और पार्टी ने जीत का रास्ता तय किया। इस योजना के तहत 1,600 रुपए के सपोर्ट के साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। एलपीजी कनेक्शन परिवार की महिला सदस्य के नाम पर दिया जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस योजना के तहत लक्षित आठ करोड़ कनेक्शन नई सरकार पहले 100 दिनों में देगी। अब तक उज्ज्वला कनेक्शन की संख्या 7.19 करोड़ तक पहुंच गई है। इस लक्ष्य के प्राप्त होने के बाद योजना के तहत छोटे 5 किग्रा के सिलेंडरों का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा, ताकि यह देश भर में उपलब्ध हो सकें और रसोई गैस भराने में मदद कर सकें। उज्जवला के तहत दिए जाने वाले औसत एलपीजी सिलेंडर की रीफिल साल में तीन बार है, जबकि राष्ट्रीय औसत एक वर्ष में सात रिफिल का है।