Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक...

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक में लिया गया यह निर्णय

103

रायपुर। कार्यकतार्ओं से सीधे जुड़ाव के लिए अब प्रदेश कांग्रेस ने नई पहल की है। अब से सप्ताह में छह दिन यानी सोमवार से शनिवार को तीन घंटे के लिए एक मंत्री कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठेंगे। जहां वे कार्यकतार्ओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए रोटेशन के आधार पर मंत्रियों को वहां बैठना होगा। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को हुई समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक में बूथ स्तर पर भी अनुभवी लोगों को मौका दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बूथ स्तर पर मजबूती के लिए पार्टी अब ऐसे लोगों को जिम्मेदारी सौंपेगी, जिन्होंने चुनाव में बेहतर काम किया है। वहीं घर वापसी करने वाले नेताओं को अहम जिम्मेदारी देने की बात कही गई है। पार्टी में बाहर से आए नेताओं को लेकर भी मंथन हुआ है। इसके साथ ही पार्टी अब भीतरघातियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मन बना रही है। बैठक में हार के पीछे पार्टी में छिपे भीतरघातियों को भी बड़ी वजह माना गया। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग पूरे जोर शोर से उठी थी। वहीं बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कुछ तो हुआ है। नगरीय क्षेत्रों में हमारा वोट आॅफ परसेंट कम हुआ है जो चकित करने वाला है। इस पर चिंतन जरूरी है और हम उसकी समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संघ भ्रम फैलाने में सफल रहा, उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है।