Home राज्यों से झारखंड झारखंड की रघुवर सरकार बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर करेगी नियुक्तियां

झारखंड की रघुवर सरकार बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर करेगी नियुक्तियां

झारखंड की रघुवर सरकार बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है। विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 37 हजार रिक्त पदों पर जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। कार्मिक के साथ-साथ प्रशासनिक सुधार विभाग ने रिक्त पदों की सूची तैयार कर ली है। इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को रिक्त पदों पर बहाली करने को कहा गया है। ये रिक्त पद खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिलाए बाल विकास विभाग, योजना सह वित्त विभाग और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में 19 हजार 678 रिक्त पदों को भरा जाना है। बता दें कि इनमें 18,699 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा ले चुका है। जानकारी के अनुसार काउंसिलिंग के जरिए हर जिला के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। मॉडल स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के 979 पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलग-अलग पोस्ट के लिए करीब साढ़े पांच हजार भर्तियां होनी हैं। झारखंड लोकसेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से की जा रही 11 हजार नियुक्तियों की प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा ली गई है, बता दें कि इन दोनों आयोगों को सवर्ण आरक्षण लागू किए जाने तक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया रोक देने के लिए कहा गया था। वहीं विधि विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भवन निर्माण विभाग की ओर से रिक्त पदों की सूची नहीं भेजी गई है