Home खेल आइसीसी वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज मैच में टिकट मिलने में हुई देरी,...

आइसीसी वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज मैच में टिकट मिलने में हुई देरी, आईसीसी लौटाएगी टिकट का पैसा

112

नॉटिंघम। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से रौंदा। जो दर्शक टिकट देरी से मिलने की वजह से मैच की शुरूआत नहीं देख पाए, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टिकट का पूरा पैसा लौटाएगी। आईसीसी ने इस गड़बड़ी के लिए फैंस से माफी भी मांगी हैं।कई दर्शकों ने शिकायत की थी कि उन्हें मैच के पहले पेपर टिकट लेने के लिए दो घंटे से भी ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा। आईसीसी ने कहा कि दर्शकों को टिकट नहीं मिल पाए थे, इसके चलते उन्हें ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पहुंचकर टिकट लेना पड़े। टिकट पहुंचाने वाली एजेंसी की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ जिसके चलते पाकिस्तान और वेस्टइंडीज मैच के पहले टिकट लेने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार लग गई। दर्शक जब तक काउंटर से टिकट लेकर अंदर पहुंचे तब तक पाकिस्तान के 6 विकेट गिर चुके थे। आईसीसी ने कहा, हमें शिकायत मिली थी कि स्टेडियम के गेट पर लगे टिकट स्कैनर मोबाइल फोन के बार कोड्स स्वीकार नहीं कर रहे थे। इसी तरह की समस्या गुरुवार को ओवल पर भी हुई थी। जिन दर्शकों को स्टेडियम के अंदर पहुंचने में देरी हुई, उनके टिकटों की पूरा पैसा लौटाया जाएगा। बॉक्स आॅफिस से टिकट जारी करने और टिकट स्कैनर के डाटा का मिलान कर दर्शकों को उनका पैसा लौटाया जाएगा। आईसीसी के बयान में कहा गया कि टिकट मास्टर के साथ मिलकर इस समस्या का निपटारा किया जा रहा है ताकि आगामी मैचों में दर्शकों को परेशानी नहीं हो। टूनार्मेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने इस गड़बड़ी के लिए दर्शकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, हमने 120 देशों में 7 लाख से ज्यादा टिकट पहुंचाए हैं लेकिन कई जगह टिकट सही तरीके से नहीं पहुंचे। इसी वजह से मैच से पहले स्टेडियम के बाहर टिकट कलेक्ट करने वालों की भीड़ लग गई और यह समस्या हुई।