Home राज्यों से दिल्ली लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकतार्ओं से मिलने पहुंचे सीएम...

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकतार्ओं से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल

168

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद रविवार को अपने कार्यकतार्ओं के बीच पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पूछा- हाउ इज द जोश। उन्होंने न सिर्फ कार्यकतार्ओं में जोश भरने की कोशिश की बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू करने की बात कही। पार्टी ने नई रणनीति के तहत अब एक नया नारा दिया है। दिल्ली में तो केजरीवाल। आप ने रविवार को पंजाबी बाग क्लब में दिल्ली राज्य इकाई के स्वयंसेवकों की एक बैठक बुलाई थी। यहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी लड़ेगी भी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के काम पर नहीं, एक बड़े चुनाव के नाम पर वोट पड़े हैं। परिणाम आशाओं के अनुकूल नहीं आए पर इसका कारण समझने की जरूरत है। दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम पर वोट किया। इस वादे के साथ कि बड़ा वोट राहुल-मोदी को पर छोटा वोट तो केजरीवाल को ही जाएगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने आम जनता के लिए काम किए हैं। आप के हर कार्यकर्ता को अपना सिर ऊंचा करके चलना चाहिए। इसका एक कारण यह भी है कि 4 साल की सरकार में और पार्टी बनने के 6 सालों में आप के हर कार्यकर्ता ने पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया। दिल्ली प्रदेश संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वालंटियर्स को गिले-शिकवे दूर करके केजरीवाल के पीछे खड़े होना है। उन्होंने कहा कि उनके पास कार्यकतार्ओं के फोन आ रहे हैं कि लोकसभा में गठबंधन की चर्चा से भी पार्टी को नुकसान हुआ है। अब किसी भी पार्टी से समझौता नहीं होगा, लड़ेंगे और जीतेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने विस चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल का कवर फोटो बदल दिया है। इस पर उन्होंने जो नई फोटो लगाई है, उस पर उन्होंने लिखा है. लड़ेंगे-जीतेंगे। हालांकि उनके इस बदलाव पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं।