Home राज्यों से दिल्ली समीक्षा बैठक में बोले सीएम, लोकसभा चुनाव में आप के काम पर...

समीक्षा बैठक में बोले सीएम, लोकसभा चुनाव में आप के काम पर नहीं, बड़े चुनाव के नाम पर पड़े वोट

164

लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों सीटों पर हार के बाद आम आदमी पार्टी ने रविवार को हार के कारणों की समीक्षा की। पंजाबी बाग क्लब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी व मंत्री मौजूद थे। कार्यकतार्ओं के साथ संवाद कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आप कार्यकतार्ओं में ऊर्जा भरने का पूरा प्रयास किया। आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीति पर बुलाई गई बैठक में नया नारा दिल्ली में तो केजरीवाल-केजरीवाल दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि आप ने लोकसभा चुनाव में सबसे बेहतरीन उम्मीदवार खड़े किए जिन पर देश को गर्व है। कार्यकतार्ओं ने रात-दिन छुट्टी लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन जो नतीजे आये वो आशा अनुरूप नहीं हैं। इसके लिए आप को समझना पड़ेगा। आप के खिलाफ जनता के मन में नकारात्मकता नहीं है। देश में अलग किस्म की आंधी बह रही थी, जिससे दिल्ली भी अछूती नहीं थी। लोकसभा चुनाव में आप अपने मुद्दे जनता को नहीं समझा पायी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के नाम पर वोट किया। इस इरादे के साथ कि बड़ा वोट राहुल व मोदी को, पर छोटा वोट केजरीवाल को ही जाएगा। कार्यकर्ता कतई मायूस न हो। अब जनता के बीच जाकर कहना होगा कि छोटा चुनाव है और उसमें आम आदमी पार्टी को वोट दो। पिछली बार आम आदमी पार्टी को 54 प्रतिशत वोट मिला था। अगली बार रिकॉर्ड टूटेगा।