Home राज्यों से झारखंड सीएम रघुवर दास ने बुलाई पार्टी के नेताओं की बैठक, कहा आने...

सीएम रघुवर दास ने बुलाई पार्टी के नेताओं की बैठक, कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पुन: सरकार बनानी है

82

झारखंड में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के बाद नेताओं से मिलने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बीते शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पार्टी के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानी। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के बेहतर चुनाव प्रबंधन और समन्वय की सरहाना करते हुए जीत बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुशल प्रबंधन और समन्वय से बीजेपी को ये उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी के कार्यकतार्ओं और नेताओं को अभी से लगने को कह दिया है। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि जिन विधानसभा में पार्टी पिछड़ी है, उन्हें चिह्नित कर काम शुरू कर दें। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पुन: सरकार बनानी है। मिशन 2019 का अगला पड़ाव विधानसभा चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को राज्य में बड़ी जीत में महती भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकतार्ओं के परिश्रम एवं प्रयासों के लिए बधाई दी ।