Home खेल ये हैं आईसीसी वर्ल्ड कप के दस खास रिकॉर्ड

ये हैं आईसीसी वर्ल्ड कप के दस खास रिकॉर्ड

199

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां एडिशन शुरू होने वाला है, जिसमें दस टीमें एक ट्रॉफी के लिए दम दिखाएंगी। लेकिन हम यहां आपके लिए ऐसे दस आंकड़े लेकर आए हैं,जो जानना जरूरी है। आइए….. 1.आॅस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बार वर्ल्ड कप जीता है, जो कि रिकॉड है। उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में अपना दम दिखाया है। जबकि भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार तो श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार बाजी मारी है। 2.2003 वर्ल्डकप में श्रीलंका ने कनाडा को लीग मैच में 36 रन पर ढेर कर दिया था, जो कि टूनार्मेंट का अब तक सबसे कम स्कोर है। 3.सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं। वहीं, सचिन एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं। 4.आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने का श्रेय हासिल है। उन्होंने 46 मैच खेले हैं। जबकि 45 मैच के साथ सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। वैसे पोंटिंग ने बतौर कप्तान 29 मैच खेले हैं, जो कि रिकॉर्ड है। 5.कुमार संगाकारा के बल्ले से 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक निकले थे, जो कि एक एडिशन में सर्वाधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड कप में संगा का कहर बांग्लादेश (नाबाद 105), इंग्लैंड (नाबाद 117), आॅस्ट्रेलिया (104) और स्कॉटलैंड (124) ने झेला था। कुमार संगाकारा से पहले वर्ल्ड कप के एक एडिशन में आॅस्ट्रेलिया के मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन के अलावा भारत के सौरव गांगुली ने तीन-तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। वॉ ने 1996 वर्ल्ड कप तो हेडेन ने 2007 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरा था। जबकि सौरव ने 2003 में अपने बल्ले से जौहर दिखाया था। 6.आॅस्ट्रेलिया टीम ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417/6 का स्कोर बनाया था। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर है। 7.वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज आॅस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने 1999, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में भाग लेते हुए 39 मैचों में 71 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। 8.मार्टिन गप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो कि इस टूनार्मेंट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च निजी स्कोर है। हालांकि इसी वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी जो इस टूनार्मेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। 9.आॅस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ 7/15 का प्रदर्शन किया था, जो कि इस टूनार्मेंट के इतिहास का सबसे अच्छा है। 10.श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शिकार किए हैं। उन्होंने 2003, 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में भाग लेते हुए विकेट के पीछे 54 शिकार (कैच-41, स्टंम्प-13) किए हैं।