Home राज्यों से दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश से की बात, नतीजे के...

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश से की बात, नतीजे के बाद की रणनीति पर किया विचार

251

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने 23 तारीख को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि दोनों नेताओं ने तय किया कि उनकी प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में लौटने से रोकना है। देर शाम अखिलेश यादव ने संजय सिंह के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा- आप के साथ। इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- हम भी आप के साथ है। बता दें कि सोमवार को अखिलेश यादव ने अपनी गठबंधन की सहयोगी और बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ में मुलाकात की। दोनों नेताओं की बैठक करीब एक घंटे तक चली। इससे पहले शनिवार को टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अखिलेश यादव और मायावती से अलग-अलग मुलाकात की थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होगी।