Home देश पीएम मोदी की बायोपिक को रिलीज होने में केवल दो दिन शेष,...

पीएम मोदी की बायोपिक को रिलीज होने में केवल दो दिन शेष, प्रचार में तेजी के लिए पोस्टर किया गया जारी

53

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था, फिर मंगलवार को नया ट्रेलर जारी हुआ। अब बुधवार को फिर एक पोस्टर जारी हुआ है। बात वही की गई है कि आ रहे हैं दोबारा, अब कोई रोक नहीं सकता। इसमें नरेंद्र मोदी का रोल कर रहे विवेक ओबेरॉय को आरती करते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी एक ट्रेलर जारी हो चुका है। यह मोदी बायोपिक को दूसरा ट्रेलर है। इस ट्रेलर में विवेक ओबेरॉय को ज्यादा बोलता देखेंगे, वे ही मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस ट्रेलर में अमित शाह बने मनोज जोशी दिखे हैं और बोमन ईरानी भी नजर आए हैं। कल जारी किए पोस्टर में लिखा है आ रहे हैं दोबारा….अब कई रोक नहीं सकता। जाहिर एनडीए की एग्जिट पोल में मिली जीत का दंभ यहां भरा गया। फिल्म के संदर्भ में भी इस बात का मतलब निकलता है कि अब इसकी रिलीज को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि चुनाव हो गए हैं और रिलीज में कोई अड़चन नहीं है। बता दें कि इस फिल्म को पहले 12 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा था। बाद में इसकी तारीख 5 अप्रैल कर दी गई। लेकिन यह रिलीज ही नहीं हो पाई क्योंकि चुनाव आयोग से इसे रोक दिया और मतदान के बाद रिलीज करने का आदेश दिया। अब यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय ने भी काम किया है। विवेक इस फिल्म में लीड रोल यानी नरेंद्र मोदी का रोल कर रहे हैं। उनके पिता सुरेश ओबेरॉय के रोल के बारे में कहा जा रहा है कि वे इसमें एक संत का किरदार निभाएंगे। यह काल्पनिक किरदार है, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले महीने मोदी बने विवेक ओबेरॉय के कुछ लुक जारी किए गए थे। नौ तरह के अंदाज में विवेक नजर आ रहे हैं। प्रचार लगभग चार महीने से चल रहा है। बोमन को रतन टाटा का रोल मिला है। उनकी जो तस्वीरें जारी हुई हैं उनमें वे एक प्रायवेट जेट में सफर करते दिख रहे हैं। प्रशांत नारायणन एक उद्योगपति के किरदार में हैं। कहा जा रहा है कि यह नेगेटिव किरदार है और देश का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है। नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का रोल जरीना वहाब कर रही हैं। अमित शाह का रोल मनोज जोशी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को कास्ट किया गया है। प्रोडक्शन संदीप सिंह का है। शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई है। फिल्म के पहले पोस्टर 23 भाषाओं में रिलीज किया गया था। टीम पिछले 2 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। फिल्म को ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं।