Home देश यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड के डीएक्टिवेट होने की सारी खबरों को फर्जी...

यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड के डीएक्टिवेट होने की सारी खबरों को फर्जी करार दिया

157

यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड बनवाने और उसे अपडेट करने के लिए कईं आॅप्शन्स दे रखे हैं। इसी बेहद महत्वपूर्म डॉक्यूमेंट आधार कार्ड को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि अगर आप अपना आधार कार्ड यूज नहीं करते तो यह डीएक्टिवेट हो सकता है। इसके बाद से ही कई लोग परेशान भी नजर आए। हालांकि, आपको बता दें कि आधार कार्ड के डीएक्टिवेट होने की सारी खबरें केवल अफवाह हैं। आधार कार्ड बनाने वाली यूआइडीएआइ ने खुद इस तरह की खबरों को फर्जी करार दिया है। मीडिया में एक के बाद एक आ रही आधार के डीएक्टिवेट होने की खबरों के बाद यूआइडीएआइ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस तरह की खबरों को फर्जी और अफवाह करार दिया है। इसमें एक तस्वीर के साथ यूआइडीएआइ ने लिखा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर आप अपना आधार कार्ड यूज नहीं करते तो यह डीएक्टिवेट नहीं होगा। यूआइडीएआइ आधार से जुड़ी किसी सेवा का उपयोग ना करने पर आधार को डीएक्टिवेट नहीं करता। यह एक पूरी उम्र तक चलने वाला पहचान पत्र है। दरअसल, पिछले दिनों कुछ मीडिया हाउसेज में यूआइडीएआइ के अधिकारियों के हवाले से खबर आई थी कि अगर आप लगातार तीन साल तक किसी कारण से अपना आधार कार्ड यूज नहीं करते हैं तो यह डीएक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप इसका उपयोग तब तक नहीं कर सकेंगे जब तक यह रिएक्टिवेट नहीं होता। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है और इन खबरों को यूआईडीएआई ने पूरी तरह से गलत करार दिया है।