Home राज्यों से दिल्ली आज दिल्ली में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के नेता करेंगे अहम...

आज दिल्ली में कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के नेता करेंगे अहम बैठक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल

131

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज दिल्ली में कांग्रेस और दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता अहम बैठक करेंगे। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-एनडीए गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। साथ ही 21 विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिलेंगे और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक करने का आग्रह करेंगे। विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता मुलाकात की और त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में केंद्र में गैर-बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पर उनसे चर्चा की। नायडू ने महागठबंधन की भविष्य की रणनीति पर ममता बनर्जी के साथ करीब 45 मिनट बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों के साथ गैर-बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पर गुफ्तगू की।