Home विदेश इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों के निजी डाटा किये गये उजागर

इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों के निजी डाटा किये गये उजागर

147

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों के निजी डाटा को एक बड़े पैमाने पर डाटाबेस में इंस्टाग्राम पर उजागर किया गया है। टेकक्रंच ने यह जानकारी दी। इसे सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म चत्रबॉक्स पर मुंबई में दिखाया गया। फूड ब्लॉगर, हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के 4.9 करोड़ रिकॉर्ड वाला डाटाबेस आॅनलाइन लीक हो गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीक डाटा में प्रोफाइल फोटो, उसके फालोवरों की संख्या, उसके स्थान और निजी कांटैक्ट की जानकारी शामिल है। टेकक्रंच ने कहा है कि हमें इसका पता चलते ही कंपनी ने डाटाबेस को आॅफलाइन कर दिया। सुरक्षा संबंधी शोधकार्य करने वाले अनुराग सेन ने इसका पता लगाया और टेकक्रंच को अलर्ट किया।