Home धर्म अगर आप भी अपने जीवन को सुख, शांति और सफलता से भरपूर...

अगर आप भी अपने जीवन को सुख, शांति और सफलता से भरपूर बनाना चाहते हैं तो अवश्य अपनाएं वास्तु के अनुसार यह 13 बातें

476

यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं वास्तु के अनुसार 13 ऐसी बातें जो हम सबको जरूर पता होना चाहिए। अगर आप भी अपने जीवन को सुख, शांति और सफलता से भरपूर बनाना चाहते हैं तो अवश्य अपनाएं। बैठते वक्त उत्तर या पूर्व दिशा में मुख करके बैठें। गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें। टीवी के कांच एवं दर्पण की परछाई बेडरूम में नहीं पड़नी चाहिए। घर में टूटा कांच नहीं रखें। एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोंछा करें। डायनिंग टेबल गोल आकार की नहीं होना चाहिए। आधा किलो फिटकरी ड्राइंग रूम में रखें। प्रवेश द्वार कमान वाला नहीं होना चाहिए। प्रवेश द्वार के पर्दे में घुंघरू बांधना शुभ है। प्रवेश द्वार के ऊपर अंदर तथा बाहर गणेशजी की फोटो लगाएं। उत्तर दिशा में हनुमानजी का आशीर्वाद मुद्रा वाला फोटो लगाएं। घड़ी को गिफ्ट में नहीं लेना-देना चाहिए। मस्तक पर टीका या कुमकुम लगाना चाहिए। अमावस्या के दिन शाम को गोधूली बेला में चौखट के बाहर सफाई कर स्वस्तिक बनाकर पूजा करना चाहिए व नारियल फोड़कर बाहर फेंकना चाहिए।