Home छत्तीसगढ़ मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद 11 किलोमीटर स्कूटर चलाकर लिया निर्माणाधीन रिंग...

मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद 11 किलोमीटर स्कूटर चलाकर लिया निर्माणाधीन रिंग रोड का जायजा

57

जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को चिलचिलाती धूप के बीच स्कूटर पर सवार होकर नगर के 11 किलोमीटर निर्माणाधीन रिंग रोड का जायजा लिया। उन्होंने चल रहे निर्माण को बारीकी से देखा और रिंग रोड के निर्माण के बाद दोनों हिस्से की बस्तियों में आवागमन के लिए हो रही दिक्कतों को तत्काल दूर करने कहा है। रिंग रोड के चौक-चौराहों का निर्माण भी बारिश से पूर्व हर हाल में कर देने और एप्रोच सड़कों का निर्माण भी गुणवत्तायुक्त कराने कहा है। इससे पहले शहर के नागरिकों ने शिकायत की थी कि इस रोड पर दोपहिया वाहन हिचकोले खाता है। लोगों ने जिले के प्रभारी मंत्री सिंहदेव से शिकायत की है कि रिंग रोड निर्माण तो प्रगति पर है, लेकिन उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं। दोपहिया वाहन से चलने पर बबलिंग होती है। लोगों से मिली इस शिकायत के बाद सिंहदेव ने 14 मई को सुबह 10 बजे अपने निवास तपस्या से स्कूटी पर सवार होकर रोड का दौरा करने का निर्णय लिया। लोगों ने उनसे शिकायत की कि रिंग रोड का निर्माण ऐसा हो रहा है कि दोपहिया वाहन से चलने पर परेशानी होती है, कहीं सड़क ऊंची है तो कहीं नीची, दोपहिया वाहन चलाने में गाड़ी कई बार लहराती है जो कि चार पहिया वाहन में पता नहीं चलता। प्रभारी मंत्री ने पूर्व में ही आशंका जताई थी कि रिंग रोड की ऊंचाई काफी अधिक हो जाएगी ऐसे में रिंग रोड से लगे रिहायशी मकानों दुकानों के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा और हुआ वही। दो से लेकर पांच फीट गहराई में दुकान और मकान हो गए हैं। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना और वाहनों का लाना ले जाना मुश्किलों भरा हो गया है। इन सारी चीजों को देखते हुए उचित व्यवस्था किए जाने कहा गया है। पानी निकासी के लिए भी पहले से इंतजाम करने कहा गया है ताकि बारिश में रिंग रोड से पानी निकासी प्रभावित हुई तो और मुसीबत बढ़ेगी। प्रभारी मंत्री ने पूरे रिंग रोड का जायजा लेने के बाद सीजीआरडीसी के अधिकारियों एवं ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कर पूरा करने कहा है। आमजनों के द्वारा रिंग रोड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं। पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहते सिंहदेव ने रिंग रोड का निर्माण शुरू हुआ तो रिंग रोड की ऊंचाई को लेकर सवाल खड़े किए थे। तब उन्होंने जिले के कलेक्टर सहित सीजीआरडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया था। तब किसी ने उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया। भाजपा ने तो सिंहदेव पर रिंग रोड के निर्माण में बाधा डालने का आरोप तक लगाया था। अब सड़क निर्माण तेजी से पूरा होने की ओर अग्रसर है तो वही समस्या सामने आ गई जिस पर सिंहदेव ने सवाल खड़े किए थे। हाल ही में पूर्व मेयर प्रबोध मिंज के नेतृत्व में पार्षद व पूर्व पार्षदों का दल मेयर व आयुक्त से मुलाकात कर रिंग रोड की ऊंचाई से आसपास की बस्ती में मुश्किलें खड़ी होने और एप्रोच को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इस समस्या से तत्काल निजात दिलाने की मांग भी कर बैठे। लोगों से आ रही शिकायतों के बाद मंत्री सिंहदेव स्वयं रिंग रोड का जायजा लेने निकल गए और निर्माण की गुणवत्ता के साथ लोगों की शिकायतों के हिसाब से आकलन किया। मंत्री ने चौक-चौराहों के निर्माण में तनिक भी देरी न करने के निर्देश दिए हैं। बारिश से पूर्व रिंग रोड का निर्माण पूरा करने सीजीआरडीसी के अधिकारी व ठेकेदारों को दिया है।