Home हेल्थ इन उपायों को अपनाया जाए तो बढ़ाई जा सकती है याददाश्त

इन उपायों को अपनाया जाए तो बढ़ाई जा सकती है याददाश्त

137

भागदौड़ और तनाव वाले जीवन में लोगों की यादाश्त शक्ति घट रही है। लेकिन एक्सपर्ट के बताए यदि कुछ उपायों को अपनाया जाए तो याददाश्त बढ़ाई जा सकती है। जानें उन छह बातों के बारे में जो बढ़ाती हैं याद्दाश्त- यदि आपकी यादाश्त कमजोर है तो अपनी बालों में महेंदी लागएं तो यादाश्त बढ़ जाएंगी। आपके दिमाग औैर याददाश्त का मेहंदी से पुराना कनेक्शन है। आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार मेहंदी के पत्तों में करनोसिक तत्त्व पाए जाते है। जिससे इंसानी दिमाग की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती हैं। सुबह जल्दी सूर्योदय से पहले उठकर टहलना भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा आपके दिमाग को भी सुकून देता है। अगर संभव हो तो कुछ देर लगभग 2 या 3 मिनट रोज आप नंगे पैर हरी दूब पर चलें इससे आपकी आंखों की रोशनी भी तेज होती है। फलों में पाए जाने वाले एंटीआॅक्सीडेंट आपके ब्रेन की एक्टिवनेस को बनाए रखने में काफी सहायक होते हैं। दिमाग को तेज करने के लिए और याददाश्त बढ़ाने के लिए अनार और सेब का सेवन करना चाहिए। यदि आप चाय कॉफी का सेवन करते हैं तो इसकी जगह पर आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिमाग को तेज तर्रार बनाने के लिए अखरोट खाया लिया करें क्योंकि अखरोट में विटामिन ए और एंटीआॅक्सीडेंट्स तत्वों की भरपूर मात्रा होती है जो आपकी याददाश्त बढ़ाने में फायदेमंद होती है। चेरी के सेवन से भी दिमाग तेज बनता है, वैसे चेरी भारत में हर कहीं उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी अगर संभव हो तो और आपके यहाँ उपलभ्ध है तो आप चेरी का सेवन कर सकते हैं।