Home राजनीति अमित शाह को एक बार फिर से चुनावी रैली करने की नहीं...

अमित शाह को एक बार फिर से चुनावी रैली करने की नहीं दी गई अनुमति

139

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के लिए 6 चरणों का मतदान हो चुका है और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। इस पूरे चुनाव में सबसे ज्यादा हिंसा पश्चिम बंगाल में हुई है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव के पहले से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल सरकार और भाजपा नेताओं के बीच खींचतान चली आ रही है। चुनाव के पहले से ही पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों को मंजूरी नहीं मिल रही थी। वहीं अब अंतिम चरण के मतदान से पहले भी ऐसा ही हुआ है। खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल में अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिली है। शाही की सोमवार को जाधवपुर में चुनावी रैली होनी है और इससे पहले शाह के हेलीकॉप्टर को उतारने की मंजूरी नहीं दी गई है। कहा यह भी जा रहा है कि शाह एक रोड शो करने वाले थे और इस रोड शो को भी मंजूरी नहीं दी गई है।