Home राज्यों से दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली में किया रोड शो, कहा- दिल्ली के...

सीएम केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली में किया रोड शो, कहा- दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा बेहद जरूरी

235

नई दिल्ली। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अभिनेता प्रकाश राज के साथ बुधवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। उन्होंने आप प्रत्याशी बलवीर सिंह जाखड़ को वोट देने की अपील की। उन्होंने जगह-जगह जुटी भीड़ को संबोधित भी किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा बेहद जरूरी है। इस दिशा में काम करने के लिए केवल आप ही प्रतिबद्ध है। दूसरी पार्टियों ने इस मामले में दिल्ली को धोखा दिया है। भाजपा और कांग्रेस के लोगों को संसद में भेजकर दिल्ली की जनता देख चुकी है। चुनाव के समय दोनों दल बड़े-बड़े वायदे करते हैं, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद उन्हें भूल जाते हैं। रामलीला मैदान की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाकामपंथी बयान पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चलिए, जुमलेबाज का भाषण खत्म हुआ। अब जरा आराम से नाकामपंथियों के काम का यह वीडियो देखिए और पूछिए कि जुमलेबाजों, किसी एक राज्य में भी ऐसा काम हुआ हो तो बताइए। सिसोदिया ने अपने इस ट्वीट पर आठ मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें दिल्ली सरकार के बीते साढ़े चार साल में किए बदलाव दिखाए गए हैं। सिसोदिया ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री जुमलापंथी नाम की एक अन्य परंपरा को भूल गए। सिसोदिया ने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया। दूसरी तरफ, आप का कहना है कि देश की संवैधानिक व्यवस्था में दिल्ली को विशेष दर्जा मिला है। इसमें खास भूमिका प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार की है। डीडीए व पुलिस सीधे तौर पर केंद्र के अधीन हैं। लिहाजा प्रधानमंत्री को बीते पांच साल का दिल्ली से जुड़ा अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जमीन, सेवा, कानून-व्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं बोला। वह अपने सांसदों की तरफ से बीते पांच साल में कराए गए पांच काम भी नहीं गिना सके।