Home राज्यों से झारखंड कांग्रेस नहीं चाहती हैं कि यहां के आदिवासियों का विकास हो और...

कांग्रेस नहीं चाहती हैं कि यहां के आदिवासियों का विकास हो और उनके बच्चे शिक्षित हो- मुख्यमंत्री रघुवर दास

156

55 सालों से कांग्रेस पार्टी ने दलित और आदिवासी को ठगने का काम किया है। लेकिन मोदी सरकार ने आदिवासी और दलित इलाकों में विकास का काम किया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला शर्मा होटल के समीप मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गुदड़ी प्रखंड के लोढ़ाई में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि कराईकेला को अलग प्रखंड बनाने के लिए सरकार विचार कर रही है। प्रखंड बनने से यहां के जनता को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं अन्य दल दुष्प्रचार कर रहे है कि भाजपा सत्ता में आएगी तो आदिवासियों की जमीन को छीन लेगी, लेकिन अबतक भाजपा सरकार ने किसकी जमीन छीनी है। इस दुष्प्रचार कर यहां के आदिवासियों को ठगने का काम कर रहे हैं, वे नहीं चाहते हैं कि यहां के आदिवासियों का विकास हो और उनके बच्चे शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि 2014 तक अन्य सरकारों ने झारखंड में मात्र 18 हजार वन पट्टा दिया, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद आदिवासियों को 43 हजार वन पट्टा देने का काम किया। बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाया जा रहा हैं। 2022 तक कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा।