Home छत्तीसगढ़ इस बार देश में भाजपा की विदाई होगी और यूपीए को 300...

इस बार देश में भाजपा की विदाई होगी और यूपीए को 300 से भी अधिक सीटें मिलेंगी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

100

अमेठी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार करने गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के प्रतिद्वन्द्वी के तौर पर भाजपा से चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी के संबंध में कहा कि पिछले चुनाव में जिसे जनता ने नकार दिया उसे मंत्री बनाया गया। उनमें नैतिक साहस की कमी है। स्मृति ईरानी को पांच प्रतीक्षा करते हुए जनता के बीच कार्य करना था। पिछले चुनाव की तुलना में कहीं और अधिक वोटों से चुनाव हारेगी। राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड दो जगहों से चुनाव लडऩे को लेकर भाजपा नेताओं की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी से हारने की कल्पना करना भी स्वप्न देखने जैसा है। ये तो दक्षिण भारत के केरल की जनता की मांग थी, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार किया। अमेठी औैर रायबरेली ऐसे स्थान हैं, जहां गांधी परिवार और वहां की जनता का पारिवारिक रिश्ता है, जो कभी भी मिट नहीं सकता। अमेठी में चुनाव प्रचार के अवसर को अपना सौभाग्य मानते हुए श्री बघेल ने कहा कि क्षेत्र में घर-घर और गली-गली दस्तक देकर प्रचार का मौका मिला। यहां अनुभव हुआ कि गांधी परिवार से वहां की जनता का गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राहुल गांधी पूर्व की तुलना में और भी अधिक मतों से विजयश्री हासिल करेंगे। उन्होंने मुसाफिर खाना इलाके में घर-घर दस्तक दिया और वहां के नागरिकों से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में वोट मांगा। वहां का वातावरण ऐसा निर्मित हुआ जिससे लगा कि गांधी परिवार से वहां के लोगों का भावनात्मक रिश्ता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार देश में भाजपा की विदाई होगी और यूपीए को 300 से भी अधिक सीटें मिलेंगी। साथ ही केन्द्र में यूपीए की सरकार पुन: सत्तासीन होगी।