लखनऊ
वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान मल्हौर रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पर किसी ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के बोगी नंबर सी-3 थ्री का शीशा छतिग्रस्त हो गया। वहीं सीट पर बैठे यात्रियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का महौल रहा। ट्रेन में गस्त कर रही आरपीएफ पथराव करने वाले लोगों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा से पहचान करके कार्रवाई करेगी।
बता दें कि बीते सात अगस्त को सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था। पथराव किए जाने से कोच का शीशा टूट गया था। उस समय बताया गया कि अराजक तत्वों के पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। जानकारी के मुताबिक नौ जुलाई से वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत होने के बाद बीते दो माह में चार बार वंदे भारत ट्रेन में पथराव का मामला आरपीएफ ने दर्ज किया है। पर, अभी तक सिर्फ बाराबंकी में पथराव के मामले में तीन लोगों पर कार्रवाई हो सकी।